अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज का दिन बेहद अहम, हाईकोर्ट के फैसले पर सभी की नजरें
आज अंकिता हत्याकांड मामले की सुनवाई होगी। दरअसल हाई कोर्ट ने 11 सितंबर तक एसआईटी को लिखित जवाब देने का आदेश जारी किया है। अंकिता के माता-पिता एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में हाई कोर्ट की सुनवाई के दौरान बड़ा आदेश जारी हो सकता है। उत्तराखंड सरकार और स्वयं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी मर्डर केस की त्वरित जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अंकिता के हत्यारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उधर अंकिता के माता-पिता एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं है। ऐस में आज क्या होगा? क्या सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा जाएगा? उत्तराखंड हाई कोर्ट सुनवाई के दौरान मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर बड़ा फैसला दे सकती है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एसआईटी को लिखित रूप से यह बताने को कहा कि रिजॉर्ट में जिस स्थान पर बुलडोजर चलाया गया, वहां से कौन-कौन से सबूत एकत्र किए गए। कोर्ट ने एसआईटी को 11 नवंबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिया। एसआईटी शुक्रवार यानी आज को हाई कोर्ट में अपना लिखित जवाब दाखिल कर सकती है।