अंगेलिया हाउसिंग के खिलाफ कैबिनेट मंत्री ने डीएम को लिखा पत्र
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 7000 बीघा अंगेलिया हाउसिंग के मामले में जिलाधिकारी सोनिका को पत्र लिखा है, बता दे की गलजावाडी क्षेत्र में 7000 बीघा भूमि अंगेलिया हाउसिंग अपनी बताती है जबकि मंत्री गणेश जोशी के अनुसार यह जमीन सरकार की है , जिसे पूर्व में मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की बहन रीटा सूरी द्वारा न्यायालय में लड़ाई लड़ इस भूमि को सरकार में निहित करवाया गया था ।जिसके बाद भू माफियाओं द्वारा उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया उसके बावजूद भू माफियाओं के हौसले अभी भी बुलंद है और अवैध तरीकों से जमीन को कब्जाने का सिलसिला जारी है ।इसी क्रम में मंत्री गणेश जोशी द्वारा जिलाधिकारी सोनिका जो पत्र लिखा गया है जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कैबिनेट मंत्री ने की है ।