उत्तराखंडदेहरादूनधर्म

अक्षय तृतीया आज, चहकेगा सराफा बाजार

मां लक्ष्मी के अवतरण दिवस के रूप में मनाई जाने वाली अक्षय तृतीया आज मनाई जाएगी। दून का सराफा बाजार भी इस दिन खूब चहकेगा। कारोबारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। पंचांग के अनुसार सुबह सात बजकर 49 मिनट से शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि शुरू हो रही है। दिनभर खरीदारी व पूजा के लिए शुभ रहेगा।वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। आचार्य डा. सुशांत राज के अनुसार, अक्षय तृतीया पर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन स्वर्ण की खरीदारी करने की भी परंपरा है।

पौराणिक मान्यता है कि ऐसा करने से घर में धन, वैभव व समृद्धि बढ़ती है और जातक के जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती। इस दिन किए जाने वाले मांगलिक कार्य से कई गुना शुभ फल मिलता है। सात बजकर 49 मिनट से शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि शुरू हो रही है। जो रविवार सुबह सात बजकर 47 मिनट तक रहेगी।

इस बार रहेगा विशेष

  • आज अक्षय तृतीया बेहद खास है।
  • इस दिन छह शुभ योग का निर्माण हो रहा है।
  • इनमें त्रिपुष्कर योग, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग शामिल हैं।
  • इन शुभ योग में कुछ कार्य करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

इस तरह करें पूजा

  • अक्षय तृतीया के दिन सुबह स्नान करने के बाद घर की सफाई करें।
  • तत्पश्चात स्वच्छ स्थान पर भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें।
  • उनको पहले गंगाजल मिले जल से और फिर दूध, दही, घी, शहद व चीनी से बने पंचामृत से स्नान कराएं।
  • अब भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी को चंदन व इत्र लगाएं।
  • तुलसी दल और पुष्प अर्पित करें।
  • गुड़, चने के सत्तू और मिश्री का भोग लगाएं।
  • अंत में भगवान विष्णु की आरती करें।

देर शाम तक बाजार में उमड़ी भीड़

अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार फिर से आज चहकेगा। पूर्व संध्या पर ज्वेलरी की बुकिंग को लेकर लोग में जबरदस्त उत्साह दिखा। देर शाम को शहर के ज्वेलरी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं सराफा कारोबारियों के चेहरे भी चमक उठे। नए डिजाइन में हल्की ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *