अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी योजना से ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो सके
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध जारी
योजना से ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो सके – विनोद सुयाल
एंकर – केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी देश में चल रहे अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवा नाराज है और सड़को पर उतर आये है….. वहीं इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है, नेताओ के बिच बयानबाजी भी चल रही है….. वहीं उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है की केंद्र सरकार ने बड़ी सोच समझ कर इस योजन को प्रारभ किया है ताकि कोरोना महामारी के कारण युवाओ को जो कम अवसर प्राप्त हुए इस योजना से ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में भर्ती हो सके….