अपराधउत्तराखंडदेहरादूनपुलिस

अजहर ने अपना नाम राहुल बताया, 9 साल तक एक लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी

यहां पर अपना धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर लेने के नौ साल बाद युवक के असली धर्म की हकीकत सामने आई है। कुछ माह पूर्व ही महिला को पति का एक दूसरा आधार मिला जिसमें उसका नाम अजहर अहमद था। अब 9 साल के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को धर्म परिवर्तन न करने पर हत्या की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर हरकत में आई कनखल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की असली पहचान अजहर के रूप में हुई है जो कि राहुल बनकर पत्नी के साथ रह रहा था।

दरअसल शिवपुरम राजागार्डन निवासी एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसके पति ने अपना धर्म छिपाकर उससे शादी की थी। नौ साल पहले उनकी मुलाकात एक औद्योगिक इकाई में कार्य करने के दौरान हुई थी। तब उसके पति अपना नाम राहुल बताया था। कुछ माह पूर्व ही महिला को पति का एक दूसरा आधार मिला जिसमें उसका नाम अजहर अहमद था। महिला के पूछने पर आरोपी ने अपना मुस्लिम होने का सच कबूला और महिला को भी धर्म परिवर्तन करने की धमकी देने लगा। महिला के विरोध करने पर पति ने उसकी हत्या करने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *