अधिवक्ता की पत्नी से छेड़छाड़, विरोध करने पर पति पर हमला; शोर मचाने पर भागे आरोपित
कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के रेलवे रोड पर रात के समय सब्जी लेकर लौट रहे अधिवक्ता की पत्नी के साथ कार सवार तीन असमाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी। अधिवक्ता ने विरोध किया तो आरोपितों ने रॉड एवं लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कालोनीवासियों के शोर मचाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भागने में कामयाब रहे।बुधवार की रात को रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर एक अधिवक्ता पत्नी के साथ घर जा रहे थे। करीब नौ बजे जब वह रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से एक कार में सवार तीन युवकों ने अधिवक्ता की पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दी।
इसके बाद आरोपित अश्लील हकरतें करते हुए भाग निकले। अधिवक्ता ने थोड़ा आगे जाकर शोर मचाया और उनका पीछा किया। इसके बाद आरोपितों ने वापस आकर लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से अधिवक्ता के ऊपर हमला कर दिया।
अधिवक्ता के शोर मचाने पर कालोनी के कुछ लोग मौके की और दौड़ पड़े। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। अधिवक्ता की ओर से इस संबंध में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।