अपराधउत्तराखंडदेहरादून

अपनी दो बेटियों की बलि चढ़ा दी जल्लाद बना तांत्रिक पिता

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के काशीपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई।

यहां तांत्रिक पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की जिन्न से मुक्ति के नाम पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कॉलोनी की है। यहां दो सगी बहनों के शव घर में चारपाई पर मिले थे। छोटी बहन का शव तीन से चार दिन पुराना बताया गया है। जबकि बड़ी बहन की हत्या शुक्रवार रात किए जाने की आशंका है। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी पिता अली हसन उर्फ सूरज से पूछताछ की तो उसने हैरान करने वाले खुलासे किए। अली हसन तंत्र-मंत्र करता है। बीते दिन उसकी दो बेटियों 19 साल की फरीन और 11 वर्षीय यासीन के शव घर में मिले। मकान के बरामदे में खून के निशान भी पाए गए। घर के दरवाजे पर कथित तौर पर बलि दिए गए मुर्गे के अवशेष और कुछ टोटके का सामान पड़ा था।

पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पहले तो परिजन पुलिस को बरगलाते रहे, लड़कियों पर ऊपरी साया होने की बात कहने लगे। जांच में पता चला कि दोनों बहनों की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई और हत्यारा कोई और नहीं उनका सगा पिता है। हत्या से पहले दोनों बहनों की पिटाई की गई और बाद में गला दबाकर उन्हें मार दिया गया। बताया जा रहा है कि अली हसन की पुत्री फरीन पिछले डेढ़ साल से किसी ब्यूटी पार्लर में काम करने जाती थी। छोटी बेटी यासमीन की अपनी बहन फरीन से काफी बनती थी। हैवान पिता ने मारने से पहले दोनों बहनों को कड़ी यातनाएं दीं। यासमीन की एड़ी तक आग से दागी गई, जिससे उसके फफोले तक पड़ गए। लगातार यातनाओं से गुजर रही दोनों बहनों की बीते दिनों मौत हो गई। फिलहाल आरोपी पिता पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *