अब उत्तराखंड में भी आवारा पशुओं का खौफ
सिडकुल स्थित फैक्ट्री से नौकरी कर घर लौटते समय हाईवे पर बाइक सवार कर्मचारी आवारा पशु से टकराकर रपट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जसविंदर सिंह आयु 45 वर्ष पुत्र बलकार सिंह निवासी बिलासपुर जनपद रामपुर पिछले आठ वर्ष से से नानक नगर बंडिया वार्ड नंबर पांच किच्छा स्थित अपनी ससुराल में रह कर सिडकुल औद्योगिक आस्थान स्थित टाटा मोटर्स में नौकरी कर रहा था।
बुधवार रात वह शिफ्ट पूरी बाइक से अपने सहयोगी मुकेश निवासी ग्राम बंडिया वार्ड नंबर पांच के साथ वापस लौट रहा था। रात लगभग साढ़े 12 बजे हल्द्वानी मार्ग पर ग्राम गोकुल नगर के निकट अचानक उसकी बाइक के आगे सड़क पर घूम रहे आवारा पशु आ गया। उससे बचने के प्रयास के दौरान बाइक हाईवे पर रपट गई।
दुर्घटना में जसविंदर सिंह के सीने में चोट लगने के बाद सीने में तेज दर्द होने लगा। मोबाइल से अपने घर घटना की जानकारी देने के बाद वह अचेत होकर सड़क पर ही गिर गया। सूचना मिलते ही जसविंदर का पड़ोसी कार लेकर घटनास्थल पहुंचा। उसे सीएचसी किच्छा लाया गया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जसविंदर की मृत्यु के बाद स्वजन में कोहराम मच गया।