अब महिलाएं भी बेचने लगी स्मैक, 2 लाख का माल जब्त
रुद्रपुर: उत्तराखंड में नशा तस्कर नशे का जाल फैलाने के लिए महिलाओं का सहारा ले रहे हैं।
पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलीं, जब प्रदेश में महिलाएं नशे की तस्करी करते पकड़ी गईं। इस बार रुद्रपुर और रुड़की में नशा तस्कर पकड़े गए हैं। रुद्रपुर में पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को स्मैक के साथ पकड़ा। इसी तरह रुड़की में चरस तस्कर पकड़ा गया है। पहले रुद्रपुर की बात करते हैं। यहां ट्रांजिट कैंप पुलिस ने स्मैक तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। जिसके पास से 50.25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।
यहां एक मुखबिर ने पुलिस को स्मैक तस्करी की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने ठाकुर नगर से एक महिला और यूपी के बदायूं में रहने वाले विजय मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से स्मैक के साथ 3100 रुपये और दो मोबाइल भी बरामद हुए। आरोपी विजय यूपी के बहेड़ी से स्मैक खरीदकर रुद्रपुर में महंगे दाम में बेचता था। इसी तरह रुड़की में भी पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है। जिसके कब्जे से 470 ग्राम चरस और 15 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। आरोपी का नाम पंकज पुत्र राजवीर है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मंगलौर निवासी अपने साथी शोएब से यह चरस खरीद कर लाया था। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।