अभी अभी: उत्तराखंड में शोक की लहर, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन
बागेश्वर: उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का निधन हो गया है।
आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती थे। बागेश्वर में ही कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि चंदन रामदास उत्तराखंड के परिवहन मंत्री थे। उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर 1980 में शुरू किया था। वह 4 बार के विधायक रह चुके थे और उत्तराखंड बीजेपी के दिग्गज नेताओं में उनका नाम शुमार होता था। बेहद सरल और संजीदा स्वभाव के दिग्गज नेता चंदन राम दास का जाना उत्तराखंड बीजेपी के लिए एक बड़े झटके की तरह है। कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद प्रदेश में शोक की लहर व्याप्त है।