अभी अभी: उत्तर भारत में भूकंप के झटके, काफी देर तक हिली धरती, घरों से बाहर निकले लोग
देहरादून: उत्तराखंड दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
काफी देर तक धरती हिलती रही। डर के मारे कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल गए। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से दिल्ली एनसीआर के कई इलाके काफी संवेदनशील जोन में आते हैं। आज एक बार फिर से भूकंप ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर ली। यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र नेपाल रहा। जब काफी देर तक धरती हिली तो लोगों के होश उड़ गए। 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 बताई जा रही है।