अल्मोड़ा में जमीन खरीद मामलों की चल रही जांच, सिने स्टार मनोज वाजपेयी को भी भेजा नोटिस
राज्य बनने के बाद बने लचर भू कानूनाें का जमकर लाभ उठाया जा रहा है। जिस प्रयोजन के नाम पर जमीन खरीदी गई उस पर कभी काम हुआ ही नहीं। वहां पर आलीशान कोठियां बना दी गई।
प्रशासन ने सिने स्टार मनोज वाजपेयी सहित अन्य भू स्वामियों को नोटिस जारी कर दिए है अगर इनसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। वर्तमान में अभी तक करीब 700 नाली भूमि क्रय किए जाने के मामले सामने आ गए हैं।
प्रदेश में सशक्त भू कानून बनाने की मांग के बाद सरकार ने भी सक्रियता दिखाना शुरु कर दिया है। जिसके बाद एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है। ढौरा में वर्ष 2007 में तत्कालीन एसएसबी रानीखेत सेक्टर के तत्कालीन आईजी आदित्य मिश्रा ने कृषि बागवानी के नाम पर 17.89 नाली जमीन खरीदी। 2014 में उन्होंने भागीरथी निवासी पौड़ी गढ़वाल को जमीन बेच दी।