आज उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश बिजली गिरने की चेतावनी, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। फरवरी के दूसरे पखवाड़े से ही राज्य में मौसम का मिजाज बदला हुआ नज़र आ रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज नही उत्तराखंड के अनेक स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज से अगले 3 दिन तक कुमाऊं मंडल के अनेक जनपदों तथा गढ़वाल मंडल के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। वही उधमसिंह नगर ,नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जनपदों में गर्जन के साथ तेज बौछार की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले 48 घंटे यानी 21 और 22 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होने के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग द्वारा आज ऑरेंज तथा कल येलो अलर्ट जारी किया गया है।