आज उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, तापमान गिरते ही मुश्किलें बढ़ाएगी शीतलहर
इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा हो सकती है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर बारिश और बर्फबारी के रूप में देखने को मिलेगा। पर्वतीय जिलों बागेश्वर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में आज हिमपात होने की आशंका है। दूसरे जिलों में भी हल्की वर्षा हो सकती है। मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि सुबह और शाम के वक्त धुंध छाई रह सकती है। ज्यादातर शहरों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। रविवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, हालांकि मध्यम हवाओं के बीच पहाड़ों में ठिठुरन बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के दो से तीन दौर हो चुके हैं। कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में भी तापमान में गिरावट आई है। आज यानी सोमवार से प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में और गिरावट आएगी।