आज होगा देश के प्रथम पशुपतिनाथ मंदिर का शिलान्यास
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पैतृक गांव सैंण (बिरमोली) को पांचवे तीर्थ के रूप में स्थापित करने की कवायद शुरू की गई है। इसी क्रम में गांव में आज पशुपतिनाथ मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया जाएगा।
डा.हरिवंशराय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान ने नेपाल में पशुपति क्षेत्र विकास कोष से वार्ता कर ग्राम सैंण में पशुपतिनाथ मंदिर की स्थापना का आग्रह किया था। प्रतिष्ठान के संस्थापक निवृत्ती तुकाराम यादव ने बताया शास्त्रों के अनुसार, उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के बाद पशुपति नाथ की यात्रा करना भी आवश्यक है।
आज होगी भव्य प्रतिमा का शिलान्यास
लेकिन, पशुपतिनाथ के नेपाल में होने के कारण चार धाम यात्री उनके दर्शन नहीं कर पाता। ऐसे में प्रतिष्ठान ने सीडीएस रावत के गांव को पांचवे तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिए गांव में पशुपतिनाथ का मंदिर बनाने का निर्णय लिया है। बताया कि गांव में सीडीएस रावत की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। प्रतिमा का शिलान्यास भी आज ही किया जाएगा।