अंतर्राष्ट्रीयअपराधउत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

आतंकियों ने निशाने पर उत्तराखंड!

यूपी एटीएस ने 8 आतंकवादी पकड़े थे, जिनमें से दो हरिद्वार में सक्रिय थे। इनमें एक बांग्लादेशी युवक शामिल था, जो हरिद्वार में छिपकर रह रहा था, जबकि दूसरा आतंकी मुदस्सिर रुड़की का स्थायी निवासी बताया गया। अब यूपी एटीएस ने सहारनपुर जिले से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर भी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है। ये दोनों युवक भी हरिद्वार के रहने वाले हैं। इनमें आस मोहम्मद व मोहम्मद हारिस निवासी ग्राम बबेलपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार शामिल हैं। गुरुवार को यूपी एटीएस ने एक बयान में बताया कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय आतंकी संगठन से जुड़े लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी और मोहम्मद आलीम को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के दौरान पता चला इनके दो साथी कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव जहीरपुर में रह रहे हैं। दोनों आरोपियों आस मोहम्मद और हारिस को गिरफ्तार किया गया है।

छानबीन में पता चला कि आस मोहम्मद खेतीबाड़ी का काम करता था। किसी ने नहीं सोचा था कि साधारण सा दिखने वाला आस मोहम्मद आतंकी संगठनों से जुड़ा हो सकता है। उसकी गिरफ्तारी से लोग हैरान होने के साथ ही डरे हुए भी हैं। एटीएस के हाथ आस मोहम्मद का जो मोबाइल हाथ लगा है, उसमें कई इंटरनेट मीडिया ऐप मिले हैं, जिनके जरिए आस मोहम्मद बांग्लादेशी आतंकियों के संपर्क में रहता था। बांग्लादेश में बैठे आका सहारनपुर और उसके आसपास आतंकी मॉड्यूल तैयार करने के निर्देश आस मोहम्मद को देते थे। फिलहाल एटीएस दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है। पिछले दिनों भी यूपी एटीएस की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आतंकियों का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया था। अब हरिद्वार लिंक वाले दो और आतंकी पकड़े गए हैं। यूपी से सटा हरिद्वार संवेदनशील जिला है। यहां पुलिस समय-समय पर सघन सत्यापन अभियान चलाने का दावा करती है। बावजूद इसके पकड़े गए आतंकी लंबे समय से युवाओं का ब्रेन वॉश करने में जुटे थे। यहां के युवकों का आतंकी गतिविधि में लिप्त मिलना पुलिस के सत्यापन अभियान और स्थानीय इंटेलीजेंस पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *