उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

आप ने निकाली धामी सरकार की शव यात्रा

 आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में राज्य सरकार की शव यात्रा निकाल रोष व्यक्त किया शव यात्रा गांधी पार्क से पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग श्मशान घाट पर समाप्त हुई जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा शव यात्रा का दाह संस्कार भी किया गया। अधिक जानकारी देते हुए गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि हाल ही में प्रदेश में हुए दो बड़े मामले विधानसभा भर्ती घोटाला, उत्तराखंड की बेटी स्वर्गीय अंकिता भंडारी हत्याकांड जिसने उत्तराखंड को शर्मसार किया और पूरे विश्व में उत्तराखंड की छवि को धूमिल को करने का काम किया के विरोध में शव यात्रा निकाल अपना विरोध दर्ज किया ।
 इस मौके पर प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आज उत्तराखंड का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है क्योंकि राज्य में यूकेएसएसएससी एवं विधानसभा भर्ती घोटाले के चलते राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने युवाओं एवं छात्रों के हक पर डाका डालने का काम किया है जिससे कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार का विरोध करती है एवं पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए हुआ है ।
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड जाग चुका है और उसे समझ आ रहा है की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनाव के वक्त वोट बैंक की राजनीति करते हुए झूठे जुमले दिए और उनके वोट ले लिए परंतु आज जब नौकरी देने का समय आया तो अपने परिवार और करीबियों के लोगों को नौकरी दे दी
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार पर वीआईपी जो किए इस हत्याकांड में संलिप्त हैं के नाम छुपाने का आरोप लगाया साथ ही भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की तमाम महिला विधायक पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया उन्होंने कहा यह वही महिला संगठन है जो दूसरी पार्टियों के मुद्दों पर सड़कों पर उतरता है लेकिन आज जब उत्तराखंड की बेटी का सवाल है तो भारतीय जनता पार्टी की महिलाएं मौन है उन्होंने उन महिलाओं को मूक बधिर की संज्ञा दी ।
 इस मौके पर उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी ,उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ,आजाद अली ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
 कार्यक्रम मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष- डॉ आर० पी० रतूडी, उमा सिसोदिया, आजाद अली, प्रदेश सह समन्वयक- डी० के० पाल,रविंद्र आनंद(गढ़वाल मीडिया प्रभारी), नितिन जोशी(अध्यक्ष युवा विंग), पंकज अरोड़ा(प्रदेश अध्यक्ष परिवहन विंग), महिला मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष राधा सिंह ,हेमा भंडारी प्रवक्तागण-कमलेश रमन, मुकेश पाण्डेय, राजू मौर्य, श्याम बाबू पांडे, संजय सैनी, नवीन मारिया ,परवीन ,अमनदीप, सचिव- मंजु शर्मा, नासिर खान, सुधीर कुमार पंत, अशोक सेमवाल,  प्यार सिंह, सी० पी० सिंह, सुदेश सैनी, सुशील सैनी, सागर हांडा,  रिहाना  प्रवीण, सुधा पटवाल ,संध्या चौटाला, सुरेंद्र सिंह बिंद्रा, जय प्रकाश राणा ,सुशांत थापा ,नवीन सिंह चौहान, गुलफाम मलिक ,अबरार, शरद जैन, शेर सिंह राणा, बलवंत पँवार ,खालिद हसन, फारुख ,पंकज ,खलील राणा ,फिरोज ,दयाराम आदि मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *