आप पार्टी प्रदेश कार्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन ,कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
आप पार्टी प्रदेश कार्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन ,कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रक्तदान दिवस के पूर्व दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:00 बजे तक चला।
इस शिविर में आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आकर रक्तदान किया। इस मौके पर मौजूद रहे गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि 14 जून को रक्तदान दिवस मनाया जाता है और आम आदमी पार्टी आज एक दिवस पूर्व इस आयोजन को कर रही है जिस से जरूरतमंदों तक यह खून पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में खून की कमी के कारण कई लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है इसीलिए आम आदमी पार्टी ने इस आयोजन को किया है और इसका उद्देश्य जरूरतमंदों तक समय पर खून पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी ताकि किसी की जान खून की कमी की वजह से ना जाए।
खून देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष डिंपल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद, रवि नेगी, रेहाना, सुशील सैनी, नवाब सिद्दीकी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।