आर एस एस नेता के बयान पर हुआ बवाल हो रही चारो और निंदा
अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या जिस तरह से हुई उससे पूरा देवभूमि उत्तराखंड आक्रोशित है वही पूरा देश अंकिता के दोषियों को फांसी की सजा की मांग कर रहा है आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के संगठन समन्वयक श्री जोत सिंह बिष्ट जी ने सोशल मीडिया पर विपिन कनर्वाल जो अपने आप को आरएसएस का कार्यकर्ता बताते हैं। जिन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं इसलिए किसी कैंडल मार्च में बाजार बंद कराने नहीं गया क्योंकि जो बाप और भाई 19 साल की लड़की की कमाई खाता हो जिसकी बेटी, बहन सुनसान जंगल के रिजॉर्ट में काम करते हो जहां अय्याशी होती हो सबसे बड़ा गुनहगार लड़की का बाप है।जो कच्चा दूध भूखे बिल्लो के सामने रख दे उसके लिए क्या चिल्लाना लड़की की लाश बेच दे जैसी पोस्ट लिखा। श्री जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे घटिया और विकृत मानसिकता रखने वाला व्यक्ति जो अपने आप को आरएसएस का कार्यकर्ता कहता हैं। उसके इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व FIR की मांग करता हूं। इस तरह का घटिया पोस्ट/बयान वही व्यक्ति दे सकती हैं। जिसकी कोई अपनी बेटी ना हो। अंकिता भंडारी उत्तराखंड की बेटी है। उस पर हमें गर्व है ।उसने दरिंदों की बात ना मानकर अपना मान सम्मान ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का महिला शक्ति सम्मान बढ़ाया हैं। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए अंतिम छोर तक अंकिता भंडारी के परिवार के साथ खड़ी होकर इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ेगी।