आड़तियों पर छापेमारी की हुई कार्रवाई
लक्सर में आडतियों पर लक्सर उपजिलाधिकारी ने छापेमारी कार्रवाई की है जिसमें कई आडतियों के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई की गई कुछ आडतियों के कांटे जब्त किये गए ।लक्सर में आडत का कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल राम ने बताया कि लंबे समय से आङत कारोबारियों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी कि वह मापतोल में गड़बड़ी कर रहे हैं जिस पर आज औचक निरीक्षण किया गया कई कारोबारियों के यहां माप तोल में गड़बड़ी पाई गई जिस पर उनके कांटे जब कर लिए गए अभी और लोगों की जांच की जाएगी जिस जिस के यहां भी गड़बड़ी पाई जाती है उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी