-ईंट भट्टे पर बंधक बनाए मजदूरों को उनके घर भिजवाया
मंगलौर क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर मजदूरों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर राजस्व और श्रम विभाग की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मजदूरों को प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद टीम ने बंधक बनाए तीनों परिवारों को उनके घर भेज दिया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा गांव के समीप स्थित एक ईट भट्टे पर कार्य करने वाले अमजद पुत्र मुमताज ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत की थी। जिसमें उसमें बताया था। कि उनको ईंट भट्टा स्वामी ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। बुधवार को राजस्व व श्रम विभाग के अधिकारियों ने ईट भट्टे पर छापा मारा लेबर इंस्पेक्टर धर्मराज व नायाब तहसीलदार बृजमोहन के नेतृत्व में गठित टीम ईट भट्टे पर पहुंची तो वहां बंधक बनाए मजदूरों ने बताया कि वह मुज्जफरनगर के रहने वाले है। ठेकेदार द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। डेढ़ माह से उसे और उसके परिवार को बंधक बनाकर रखा गया है। उधर ठेकेदार का कहना है कि बंधक बनाने का आरोप लगाने वालों ने दो लाख रुपए पेशगी ले रखीं हैं। उक्त रकम को हड़पने के लिए मजदूर झूठा आरोप लगा रहे हैं।
लेबर इंस्पेक्टर धर्मराज व नायाब तहसीलदार बृजमोहन का कहना हैं कि शिकायत की पुष्टि नहीं हो पाई है। तीन परिवार के महिलाओं बच्चों समेत अठारह लोगों उनके घर वापस भेज दिया गया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।