उत्तराखंडी गीत पर थिरका इंस्टाग्राम का सुपरस्टार,
वीडियो में उत्तराखंड के कुमाऊंनी गीत ‘क्रीम पौडरा’ पर तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और साइक्लिस्ट प्रदीप राणा थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों दिल खोल कर इस गीत पर नाच रहे हैं। कमाल की बात यह है कि वर्ल्ड वाइड इंस्टाग्राम स्टार किली पॉल को गीत के बोल तक नहीं पता मगर उसके बावजूद उन्होंने इस गीत पर थिरक कर सैकड़ों लोगों का दिल जीता है। दरअसल उत्तराखंड के सुदुर जनपद बागेश्वर निवासी प्रदीप राणा अफ्रीकी देश तंजानिया की यात्रा पर है। ऐसे में प्रदीप राणा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सोशल मीडिया स्टार किली पॉल” क्रीम पौडरा’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह रील हर जगह धूम मचा रही है। उत्तराखंड का कुमाऊंनी गीत ‘क्रीम पौडरा’ जिस पर तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उत्तराखंडी साइक्लिस्ट प्रदीप राणा डांस कर रहे हैं। यह गीत उत्तराखंड के लोकप्रिय युवा लोक गायक राकेश खनवाल व सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय का गाया हुआ है।।जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनाए जा रहे हैं।वीडियो में उत्तराखंड के कुमाऊंनी गीत ‘क्रीम पौडरा’ पर तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और साइक्लिस्ट प्रदीप राणा थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों दिल खोल कर इस गीत पर नाच रहे हैं। कमाल की बात यह है कि वर्ल्ड वाइड इंस्टाग्राम स्टार किली पॉल को गीत के बोल तक नहीं पता मगर उसके बावजूद उन्होंने इस गीत पर थिरक कर सैकड़ों लोगों का दिल जीता है। दरअसल उत्तराखंड के सुदुर जनपद बागेश्वर निवासी प्रदीप राणा अफ्रीकी देश तंजानिया की यात्रा पर है। ऐसे में प्रदीप राणा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सोशल मीडिया स्टार किली पॉल” क्रीम पौडरा’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह रील हर जगह धूम मचा रही है। उत्तराखंड का कुमाऊंनी गीत ‘क्रीम पौडरा’ जिस पर तंजानिया के रहने वाले सोशल मीडिया स्टार किली पॉल और उत्तराखंडी साइक्लिस्ट प्रदीप राणा डांस कर रहे हैं। यह गीत उत्तराखंड के लोकप्रिय युवा लोक गायक राकेश खनवाल व सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय का गाया हुआ है।।जिस पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनाए जा रहे हैं।