उत्तराखंड ऑटो विक्रम यूनियन ने किया पुतला दहन
डीजल वाले ऑटो और विक्रम हटाए जाने के विरोध में उत्तराखंड विक्रम ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ से जुड़े यूनियनों के पदाधिकारियों ने आज लैंसडाउन चौक पर प्राधिकरण और मुख्य सचिव का पुतला दहन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान परिवहन व्यवसाय से जुड़े ऑटो, विक्रम, सिटी बस संचालकों ने वाहनों को हटाए जाने और ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर का जमकर विरोध किया। उत्तराखंड विक्रम ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर डोईवाला के लाल तप्पड़ में बनाया गया है जो कि सरासर गलत है क्योंकि ऑटो रिक्शा व विक्रम की संचालित परिधि 25 किलोमीटर है यदि निर्धारित दूरी से बाहर जाकर गाड़ी को फिटनेस कराई जाएगी तो उसमें डीजल ज्यादा लगेगा और समय की बर्बादी भी होगी। इस दौरान 25 किलोमीटर के बाहर ऑटो के साथ यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनियां मुआवजा नहीं देंगी जिसका खामियाजा परिवहन व्यवसाई को भुगतना पड़ेगा। महासंघ के जनरल सेक्रेटरी इंदरजीत कुकरेजा का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव भी किया गया लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगी है। उन्होंने कहा कि ऑटो रिक्शा और विक्रमों को बाहर करने की 31 मार्च डेडलाइन घोषित की गई है, उसको वापस लिया जाए।