उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल बढ़ा
उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू का कार्यकाल बढ़ाया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने एसएस संधू के 6 महीने कार्यकाल विस्तार क़ो मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ पुनर्निर्माण क़ो लेकर मुख्य सचिव एस एस संधू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। ये पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजक्ट भी है। इस वजह से उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि मुख्य सचिव एसएस संधू इस महीने रिटायर होने वाले थे। मुख्य सचिव एसएस संधू सीएम धामी के भी विश्वास पात्र माने जाते हैं। नौकरशाही में एसएस संधू की ईमानदार कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। इसके अलावा एसएस संधू पीएम मोदी के विश्वासपात्रों में से एक अधिकारी माने जाते हैं।