उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के युवा ध्यान दें, सोलर प्रोजक्ट लगाकर हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये..पढ़िए पूरी डिटेल

इस योजना के तहत पहले 25 किलोवाट तक के प्रोजेक्ट लगा सकते थे, जिसकी सीमा बढ़ाकर 200 किलोवाट कर दी गई है। इतना ही नहीं उद्योग विभाग के माध्यम से जिला सहकारी बैंकों से लोन भी मिलेगा। एमएसएमई योजना के तहत इसमें 30 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। प्रोजेक्ट के माध्यम से आप हर महीने एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं, पूरी डिटेल के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदक का राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है, लेकिन एक परिवार से एक ही आवेदक को सोलर प्लांट आवंटित किया जाएगा। कमाई का गणित भी जान लें। अगर आप 50 किलोवाट का प्रोजेक्ट लगाते हैं तो इस पर कुल खर्च 25 लाख का होगा। इससे सालाना 76 हजार यूनिट बिजली पैदा होगी। कुल 17 लाख 50 हजार रुपये का लोन मिलेगा। एमएसएमई योजना के तहत 7 लाख 50 हजार की सब्सिडी मिलेगी। बिजली वर्तमान 4.49 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेचने पर सालाना 3 लाख 41 हजार 240 की कमाई होगी। सालाना 35 हजार का खर्च मेंटिनेंस का होगा। माहवार किश्त 9,557 रुपये और कमाई 15,963 रुपये होगी। लोन खत्म होने के बाद माहवार कमाई 25,520 रुपये हो जाएगी।

प्लांट लगाने के लिए कितनी जमीन चाहिए ये भी नोट कर लें। योजना के तहत 50 किलोवाट के सोलर प्लांट के लिए 750-1000 वर्ग मीटर, 100 किलोवाट के लिए 1500-2000, 200 किलोवाट के लिए 3000-4000 वर्गमीटर जमीन जरूरी होगी। योजना के तहत यूपीसीएल 25 साल के लिए बिजली खरीदेगा, जो भी बिजली यूपीसीएल के पास आएगी, उसका पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा। योजना के तहत सहकारी बैंकों से आठ प्रतिशत ब्याज दर पर 15 साल की अवधि तक का लोन मिलेगा। आवेदन करने के बाद इसकी जांच पड़ताल कर उरेडा सात दिन के भीतर यूपीसीएल को भेजेगा। इस योजना के तहत 20, 25, 50, 100, 200 किलोवाट के सोलर प्लांट लगा सकेंगे। योजना का क्रियान्वयन उरेडा करेगा। यूपीसीएल, उद्योग और सहकारी बैंक सहयोगी संस्था के तौर पर काम करेंगे। 50 से 100 किलोवाट के लिए आवेदन शुल्क 2000 और 200 किलोवाट के लिए 5000 रुपये निर्धारित है। इच्छुक आवेदक यहां दी गई वेबसाइट www.msy.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *