उत्तराखंडदेहरादूनधर्म

उत्तराखंड के लिए नए आयाम लेकर आएगा शीतकालीन पर्यटन: मुखबा में प्रधानमंत्री मोदी

उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार सुबह चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में गंगा माँ के मायके मुखबा गांव पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर पहले मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा का संबोधन गंगा माँ के जयकारों से किया, उन्होंने जनता को संबोधित करते गढ़वाली भाषा में कहा “म्यारा प्यारा भाई भेणी ते मेरी सयवा सोंदी”। उन्होंने माणा में हुए हिमस्खलन की घटना में अपनी जान गवांने वाले लोगों को श्रदांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा आज एक फिर मां गंगा ने मुझे इस पावन भूमि बुलाया है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी अनुभूति हुई कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है, उनके आशीर्वाद से मैं माँ गंगा में मायके मुखबा गांव आया हूँ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान यहां के बारहमासी पर्यटन योजना पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कि यहाँ कोई भी सीजन ऑफ नहीं बल्कि 365 दिन ऑन सीजन रहे। उन्होंने कहा उत्तराखंड में सर्दियों के दौरान पर्यटक कम आते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि विंटर सीजन में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को देवभूमि की आभा का वास्तविक परिचय मिलेगा।

रोपवे प्रोजेक्ट को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी

पीएम ने कहा कि “घाम तापो पर्यटन” उत्तराखंड के लिए नया आमाम लेकर आएगा। उन्होंने कहा हम उत्तराखंड के लिए ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे देवभूमि साल भर में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने बताया कि कल ही केन्द्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिनमें, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। इन रोपवे प्रोजेक्ट पर हजारों करोड़ रूपये खर्च किए जाएँगे। आज पहाड़ों पर eco लॉग हट्स, कन्वेंसन सेक्टर, हेलिपैड इन्फासेक्टर पर फोकस किया जा रहा है। उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जाएँगे, जिससे उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें।

उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से उत्तराखंड में आकर डेस्टिनेशन शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने, यहां पर वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए बहुत से स्थान प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए उत्तराखंड से बेहतर जगह क्या हो सकती है। उन्होंने राज्य सरकार से कहा यहां पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें। इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्कृष्ट स्थान

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड एक उत्कृष्ट स्थान है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाने को कहा. साथ ही यहां विंटर योगा सेशन आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा मैं सभी योग गुरुवों से आग्रह करता हूँ कि वे विंटर सीजन में यहां अपने शिष्यों का योग शिविर लगाएं। इसके लिए देश-विदेश के लिए लोग इन शांत वादियों का रुख करने जरुर आएँगे। उन्होंने कॉरपोरेट घरानों से आग्रह किया कि वो अपनी बैठकों के लिए उत्तराखंड आएं। पर्यटकों से आग्रह किया कि विंटर सीजन में समय निकालकर उत्तराखंड जरुर आएं।

facebook sharing button Share
twitter sharing button Tw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *