उत्तराखंड के 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, भारी बारिश का अलर्ट
नैनीताल: उत्तराखंड में मौसम ने त्राहि त्राहि मचा दी है। जहाँ देखो वहाँ बरसात की वजह से मुसीबतें आ गई है। कहीं पर सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं, तो कहीं पर भूस्खलन हो रहा है कहीं पर नदियां उफान पर है तो कहीं पर कुछ और मुसीबत है।
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बच्चों का स्कूल जाना रिस्की साबित हो सकता है। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते 3 जिलों ने आज सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। जी हां, नैनीताल, बागेश्वर व चंपावत तीन जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी चम्पावत हेमन्त कुमार वर्मा ने 3 अगस्त को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
वहीं बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिले के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 अगस्त को एकदिवसीय अवकाश घोषित किया है। नैनीताल में भी जिलाधिकारी वंदना ने 3 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक सभी सरकारी व निजी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश किये है। बता दें कि मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वे जिले हैं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर। इन जिलों में मूसलाधार बरसात को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश में बरसात के कारण सड़कें अवरुद्ध।होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद हैं। प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने बताया कि एक दिन पहले से 151 सड़कें बंद थीं, 658 सड़कें मंगलवार को बंद हुईं। बंद सड़कों में छह मुख्य जिला मार्ग, तीन जिला मार्ग, 75 ग्रामीण सड़कें और 73 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल हैं।