उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि की चेतावनी, जारी हुआ अलर्ट
फरवरी के पहले पखवाड़े में जहां ज़बरदस्त धूप खिली रही तो वहीं दूसरे पखवाड़े से मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया। पूरे मार्च बिन मौसम की बरसात ने लोगों की नाक में दम करके रखा। आज भी उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना है। रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
वहीं राजधानी देहरादून में भी हल्के बादल छाए रहेंगे। हालांकि देहरादून में तेज बारिश तो नहीं मगर मौसम जरूर खराब रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। वहीं तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी आशंका है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।