देहरादूनमौसम

उत्तराखंड के 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मां-बेटी पर आसमान से गिरी बिजली

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में बड़कोट के नौगांव ब्लाक के बचाण गांव में बड़ा हादसा हो गया है।

यहां खेतों में काम कर रही मां-बेटी पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से दोनों बुरी तरह झुलस गईं। दोनों को 108 की मदद से सीएचसी बड़कोट लाया गया है। फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। मिली गई जानकारी के अनुसार, नौगांव के बचाण गांव में पूनम देवी(26) और उनकी मां टिकमा देवी(48) खेतों में काम कर रहे थे। उसी समय बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों मां बेटी उसकी चपेट में आ गए। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने दोनों घायलों को आनन-फानन सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है।

अब बात करते हैं मौसम के मिजाज की। उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट जारी हो गया है। उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं, अन्य जिलों में भी कई दौर की बौछारदार बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश के लिए तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वे पांच जिले जहाँ अलर्टजारी किया है वे जिले हैं देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर। इन जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका जताई है। उत्तराखंड में बरसात अपना कहर बरसा रही है। ऐसे में हमारी आपसे अपील है कि इन दिनों पहाड़ों पर यात्रा करने से बचने और अपना ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *