उत्तराखंड के 7 जिलों में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार बरसात हो रही है और फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे तक राज्य के सभी जनपदों में भारी बरसात की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर बारिश के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 18 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत तमाम मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 19 और 20 जुलाई को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 19 जुलाई की बात करें तो कल कुमाऊं के बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेज अलर्ट और बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 20 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इस अलर्ट के दौरान लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है। बता दें कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में विभाग ने लोगों को जितना हो सके पहाड़ों पर सफर करने से बचने की सलाह दी है।