उत्तराखंड: खेत में करनी पड़ी हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग, निर्वाचन के दो बड़े अधिकारी थे सवार
पिथौरागढ़: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ जोगदांडे के हेली की खेत में लैंडिंग करानी पड़ी, हेलीकॉप्टर दोनों अधिकारियों को लेकर मिलन जा रहा था जिसके बाद खराब मौसम के चलते रकम में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलिकॉप्टर की उत्तराखंड के कुमाऊं में मुन्स्यारी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। हेलिकॉप्टर की मिलम से पहले रालम में इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। एक खेत में हेलिकॉप्टर को सफलतापूर्वक उतारा गया। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक बड़ा अपडेट आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में केंद्रीय चुनाव आयुक्त सहित उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हेलीकॉप्टर की मुनस्यारी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
दोनों अधिकारी सुरक्षित
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खेत में हेलीकॉप्टर को सफलतापूर्वक उतार गया। दरअसल खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को आगे ले जाना संभव नहीं हो पाया इसलिए पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मिलम हेलीपैड से पहले रालम हेलीपैड में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र मेहर ने मीडिया को बताया कि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं।