उत्तराखंड: पुलिस ने पैर में गोली मार कर दबोचा संजय गुसाईं, हत्या-लूट जैसे 27 अपराधों में था वांछित
ऋषिकेश: कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई एक मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया। यह बदमाश हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल था।
पुलिस टीम द्वारा 1 फरवरी की रात को वाहनों की चेकिंग के दौरान इस अपराधी को देखा गया। पुलिस को चेकिंग देख वह घबरा कर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, और आरोपी ने पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल भेजा गया।
महिला की हत्या में था शामिल
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजय गुसाई बताया, जो कोतवाली ऋषिकेश में हत्या के आरोप में वांछित था। 22 दिसंबर 2024 को एक महिला की हत्या में वह शामिल था। महिला का शव 19 जनवरी को बरामद हुआ था, और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट, नकबजनी समेत 27 गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की जांच
बरामदगीः
1 तमंचा 315 बोर
1 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस
1 बिना नंबर की मोटरसाइकिल
गिरफ्तार अभियुक्तः संजय गुसाई, उम्र 45 वर्ष, निवासी कुम्हारवाड़ा, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून