उत्तराखंड: फर्जी आईपीएस बनकर शादी करने चला था वसीम, अचानक फूट गया भांडा
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने फर्जी आईपीएस को पकड़ कर एक लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली।
आरोपी युवक पहले फर्जी आईपीएस बना, फिर खुद को सीबीआई अफसर बताकर लोगों को झांसा देने लगा। इतना ही नहीं उसने एक लड़की को भी अपने जाल में फंसा लिया और शादी के ख्वाब देखने लगा, लेकिन शादी के कुछ दिन पहले लड़की के परिजनों को उस पर शक हो गया। वो पुलिस के पास पहुंचे तो युवक का भांडा फूट गया। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। आरोपी का नाम वसीम आजम है। वो यूपी के सहारनपुर जिले के गांव सधोली कदीम थाना बेहट का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वो फर्जी आईपीएस बनकर लोगों पर रौब गांठता था। बाद में वो नकली सीबीआई अफसर बन बैठा। मामला बहादराबाद क्षेत्र का है। यहां एक शख्स ने मुकदमा दर्ज कराया था। उसने बताया कि दो दिन बाद उसकी बहन की शादी एक युवक से होने जा रही है, लेकिन उक्त युवक की गतिविधियां संदिग्ध हैं।
जांच में आरोप सही पाए गए, जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने आईपीएस की वर्दी में एक दफ्तर में अपनी कुछ तस्वीरें खिंचवाई थीं। वो खुद को सीबीआई अफसर बताता था। इतना ही नहीं उसने ट्रेनी पुलिस अफसरों की एक फोटो में किसी शख्स के बदन पर अपने चेहरे वाली फोटो भी लगा ली थी, ताकि लोगों को लगे कि उसने भी आईपीएस और सीबीआई की ट्रेनिंग ली है। महाठग ने एक युवती से शादी के लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया था, सगाई भी हो गई थी, लेकिन शादी से कुछ दिन पहले लड़की के भाई को उस पर शक हो गया। आरोपी खुद को डीसीपी, सीबीआई बताता था, कहता था कि वो पटियाला में पोस्टेड है। बीते 8 दिसंबर 2022 को आरोपी वसीम आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, तब से पुलिस उसकी तलाश में थी। बहरहाल आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने उसके पास से डीसीपी की फर्जी आईडी और अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए हैं।