उत्तराखंड: महिला ने खुद निर्वस्त्र होकर शिक्षक को किया हनीट्रैप, ATM से निकाल लिए लाखों रूपये
उधमसिंह नगर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो एक महिला के जरिए लोगों को हनीट्रेप में फंसाकर लूटते थे। पुलिस ने भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हथियाने वाले महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस रैकेट ने दर्जन भर के करीब लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। एक व्यक्ति ने एसएसपी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर सूचना दी कि इस प्रकार का रैकेट रुद्रपुर में सक्रिय है। प्राथमिकी दर्ज कर साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरोह द्वारा भोले-भाले लोगो को अपने जाल में फंसाया जाता था एवं ब्लैकमेल करके उनसे अच्छी खासी रकम ली जाती थी।
शिक्षक को महिला ने चाय पर बुलाया था घर
21 अक्टूबर को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मानपुर रोड काशीपुर थाना ने एसएसपी कार्यालय आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह रिटायर्ड टीचर है। गौरी वर्मा उर्फ दमयंती वर्मा ने चाय पर उसे अपने घर बुलाया, फिर अपने दो साथियों विवेक बाठला एवं अजय गुप्ता के साथ मिलकर बंद कमरे में स्वयं कपड़े उतार लिए। इसके बाद उनके साथ मारपीट कर जबरन चाकू की नोक पर कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया गया। इसी दौरान दो व्यक्तियों में से एक ने अपने को हाईकोर्ट का वकील विवेक कुमार बाठला उर्फ विक्की बाठला बताया और दूसरे ने खुद को बिलासपुर का ग्राम प्रधान बताया। तीसरे व्यक्ति ने अपने को एंटी ह्यूमन पुलिस क्राइम से बताया तथा उसे बंधक बनाकर उसका एटीएम ले जाकर 3,65000 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। साथ ही मोबाइल फोन छीन लिया।