• नैनीताल – 651 – 166
  • हल्द्वानी – 847 – 125
  • कालाढूंगी – 1348 – 337
  • रामनगर – 585 – 69

दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या और पोस्टल से वोट देने वाले

  • विस क्षेत्र – मतदाता – पोस्टल से वोट देने वाले
  • लालकुआं – 865 – 84
  • भीमताल – 1289 – 137
  • नैनीताल – 898 – 89
  • हल्द्वानी – 873 – 51
  • कालाढूंगी – 1208 – 49
  • रामनगर – 928 – 70

नोट: बुजुर्ग व दिव्यांग श्रेणी के कई लोगों की मौत, घर पर न मिलने व शिफ्ट होने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो सका। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने फार्म डी भरकर वापस नहीं किया। ऐसे में उन्हें घर बैठे मतदान की सुविधा नहीं मिल सकती है।

ये जानना भी जरूरी::

  • लालकुआं में 85 पार के मतदाताओं की मौत व आवास पर न मिलने की संख्या 174।
  • लालकुआं में दिव्यांग मतदाताओं की मौत व आवास पर न मिलने की संख्या 52।
  • भीमताल में 85 पार के 94 वोटरों की मौत व 44 के शिफ्ट होने से फार्म नहीं बंटा।
  • भीमताल में 44 दिव्यांग वोटरों की मौत हो चुकी। 37 अपने पते से शिफ्ट हो चुके।
  • कालाढूंगी में 85 से अधिक आयु के 317 वोटरों की मौत, 38 शिफ्ट और 64 घर पर नहीं मिले।
  • कालाढूंगी में 16 दिव्यांग की मौत, 14 शिफ्ट हो चुके और नौ लोग घर पर नहीं मिल पाए।
  • हल्द्वानी में 85 पार के मतदाताओं की मौत, शिफ्ट होने और घर पर न मिलने के 267 मामले।
  • हल्द्वानी में 47 दिव्यांग मतदाता ऐसे थे। जिनके मामले मौत, शिफ्ट व न मिलने से जुड़े थे।
  • रामनगर में 178 बुजुर्ग मतदाता की मौत और 36 लोग अपन पते पर नहीं मिल पाए।
  • रामनगर में 34 दिव्यांग मतदाताओं की मौत व 45 के पते पर न मिलने के मामले।