उत्तराखंड में जिंदगी की जंग लड़ रहा है Youngest child born in India
भारत में जिस बच्चे ने सबसे कम समयावधि में जन्म लिया है, उसका इलाज काशीपुर में चल रहा है।ये बच्चा अपनी मां के गर्भ में सिर्फ 21 हफ्ते 5 दिन रहा और उसके बाद जन्म ले लिया। अब डॉक्टरों के सामने इस बच्चे की जिंदगी को बचाना एक चुनौती साबित हो रहा है। बच्चे को इलाज के लिए काशीपुर लाया गया है। काशीपुर के सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बच्चे को एडमिट किया गया है। डॉक्टर्स के सामने देश में सबसे कम समय में जन्म लेने वाले बच्चे को बचाने की चुनौती है। आपको बता दें कि गूगल के मुताबिक देश के सबसे कम समयावधि में जन्म लेने वाले बच्चे की समयावधि 24 सप्ताह हैइस तरह देखें, तो जिस बच्चे का इलाज काशीपुर में चल रहा है, ये बच्चा देश का सबसे कम समयावधि में जन्मा बच्चा है। बच्चे को बीते रोज उत्तर प्रदेश के रामपुर से लाया गया है। बच्चे का वजन 400 ग्राम और लंबाई 27 सेंटीमीटर है। सहोता स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि सहोता के मुताबिक ज्यादातक केस में कम समयावधि में जन्मे शिशुओं का जीवित बच पाने का औसत 10 प्रतिशत से कम रहता है। शिशु की किडनी, फेफड़े, दिल अपरिपक्व हैं। सबसे बड़ा खकतरा वैक्टीरियल संक्रमण का है। बच्चे को सांस फूलने की समस्या बार बार आ रही है। इन संक्रमणों से इस बच्चे को बचा लिया तो बच्चे को बचाने में कामयाबी मिल जाएगी। साथ ही इस बच्चे को बचाने के लिए 90 से 95 दिन तक एनआईसीयू में रखना होगा.