उत्तराखंड में टोल टैक्स समेत कई चीजें हुई महंगी, 2 मिनट में जान लीजिए
देहरादून: वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो चुका है और इसके साथ ही उत्तराखंड में लोगों की जेब पर भी भारी दबाव पड़ने वाला है।
तहत टोल टैक्स, पानी, सफाई शुल्क समेत तमाम कई चीजें महंगी हो गईं हैं और जनता को बड़ा झटका लगा है। सबसे पहले टोल टैक्स की बात करते हैं। लच्छीवाला में अब ज्यादा टोल टैक्स देना होगा। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से ज्यादा टैक्स चुकाना होगा। वाहनों की श्रेणी के हिसाब से पांच रुपये से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। मासिक पास भी महंगा हो गया है। वहीं टोल महंगा होने से यात्री किराया और माल भाड़ा बढ़ सकता है। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के लिए इसी टोल प्लाजा से गुजरना होता है। डोर-टू-डोर सफाई यूजर चार्ज की दरों में बढ़ोतरी नगर निगम ने इसी के साथ आप लोगों को अपने घरों के आगे सफाई करवाने के लिए भी जेब से ज्यादा रुपए देने पड़ेंगे।।डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के तहत सफाई यूजर चार्ज बढ़ा दिया है।
बीपीएल को छोड़कर अन्य परिवारों को 50 की बजाय अब 70 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। पेयजल के बिल की दरें भी 15 प्रतिशत तक बढ़ी हैं। प्रदेशभर के पेयजल उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से पानी के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा की दर से बिल चुकाना होगा। वहीं नगर निगम में नए वित्तीय वर्ष के हाउस टैक्स पर छूट और पुराने वित्तीय वर्ष पर जुर्माना देना होगा। नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2023-24 का एडवांस हाउस टैक्स जमा करने पर संबंधित व्यक्ति को 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अगर आप अपनी खुद की गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो वह भी आपको भारी पड़ने वाली है क्योंकि आज से गाड़ियों की कीमत भी ज्यादा हो गई है। बीएस-6 का दूसरा वर्जन शुरू हो जाएगा। डीडी मोटर्स के जीएम पीके उपाध्याय ने बताया कि इसमें कारों में नए सेफ्टी फीचर आएंगे। इससे एक अप्रैल से कारों के रेट 15 से 50 हजार रुपये तक बढ़ जाएंगे। लक्जरी कारों में ये बढ़ोतरी और अधिक होगी।