उत्तराखंड में न हो पंजाब जैसा बवाल, अमृतपाल की करीबी महिला पकड़ में आई..अलर्ट हुई NIA
अमृतपाल के उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका को देखते हुए एनआईए ने भी उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ा दी है। इस बीच एनआईए की टीम ने देहरादून की एक महिला को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये महिला अमृतपाल सिंह की करीबी है। अमृतपाल से जुड़े होने की आशंका को देखते हुए एनआईए ने उसे हिरासत में लिया है, और उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने एनआईए टीम के दून पहुंचने और महिला को हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की है। इस महिला का कनेक्शन अमृतपाल और उसके साथियों से करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। इसे लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी। सूत्रों की मानें तो महिला अमृतपाल के अभियान को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट से शेयर कर रही थी। इसी कारण वह एनआईए की नजरों में चढ़ गई।
उसके यहां पर और कितने साथी हैं, और किन-किन लोगों से उसके संपर्क हैं, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। पंजाब में अजनाला थाने पर हमला करने के आरोपी खालिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर तमाम जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं। अब तक अमृतपाल के कई करीबियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जा चुका है। अमृतपाल को भगाने व पनाह देने में जिन लोगों का हाथ था, उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को अधिकृत रूप से जानकारी दी कि अमृतपाल अपने साथियों के साथ उत्तराखंड आ सकता है। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी है। हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर की सीमाओं पर उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। सोशल मीडिया पर हो रही हलचल पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।