उत्तराखंड में पहली बार अनोखी पहल, 5 गांव गोद लेगी ये यूनिवर्सिटी.. स्टूडेंट्स करेंगे विकास
नैनीताल: इसके साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षा और शोध को उन्नत करने के लिए ‘विद्या सेतु’ कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने मुख्यालय के निकटवर्ती पटवाडांगर गांवों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयन के बाद इन गांवों की जनसांख्यिकी का गहन अध्ययन किया जाएगा और विवि की टीम शैक्षिक और सामाजिक उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके साथ ही विवि के विद्या सेतु कार्यक्रम के तहत, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सुधारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार लॉ, फार्मेसी और रूरल मैनेजमेंट सहित विभिन्न विभागों और केंद्रों की मदद ली जाएगी। लॉ के छात्र गांवों में जाकर कानूनी सलाह देंगे, जबकि फार्मेसी विभाग स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रम चलाएगा और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराएगा। इसके अतिरिक्त सरकार और विवि की योजनाओं की जानकारी भी गांवों तक पहुंचाई जाएगी।