अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडदेहरादूनव्यापार

उत्तराखंड में बाइक से रोजगार पा रहे हैं नौजवान, आप भी उठाइए इस योजना का लाभ..

प्रदेश के युवाओं के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी इस योजना से फायदा हो रहा है। टैक्सी बाइक के जरिए नैनीताल के कई क्षेत्रों में युवा हर दिन हजार से 1500 रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। इससे युवाओं को रोजगार मिला है और पर्यटन को बढ़ावा भी। योजना के तहत नैनीताल जिले में नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक की 33 शाखाएं प्रत्येक आवेदक के लिए एक लाख 25 हजार रुपये का लोन स्वीकृत करेंगी। आवेदन करने वालों को सरकार की ओर से दो साल का ब्याज दिया जाएगा। इसके लिए नैनीताल जिला निबंधक सहकारी समिति की ओर से कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री टैक्सी मोटरसाइकिल योजना का लाभ लेने के लिए क्या योग्ताएं होनी चाहिए, ये भी जान लें..पहली शर्त ये है कि आवेदक को उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए। उसकी उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 700 से कम नहीं होना चाहिए। आवेदक को किसी वित्तीय संस्था, सहकारी संस्था का बकायेदार नहीं होना चाहिए। नैनीताल जिला सहायक निबंधक बलवंत सिंह मनराल ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। नैनीताल, भीमताल, सातताल समेत पहाड़ के कई स्थानों पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और टैक्सी बाइक की वहां ज्यादा मांग रहती है। इन क्षेत्रों में कई युवा रोजगार से जुड़ चुके हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। इस योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *