उत्तराखंड में भीषण हादसा, खाई में गिरी टैक्सी, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
नैनीताल: नैनीताल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में बीते दिन कुमाऊं के प्रचलित लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं अब नैनीताल के तल्ला रामगढ़ में देर रात एक वाहन खाई में जा गिरा, जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई। सुबह पुलिस की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गोविंद सिंह कार्की मंगलवार देर रात टैक्सी लेकर नावली से नैकाना घर की ओर आ रहे थे। तभी नैकाना पुल के पास वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सुबह जब लोगाें ने खाई में वाहन गिरा हुआ देखा तो सामाजिक कार्यकर्ता रोहित नेगी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इस सूचना पर चौकी इंजार्च देवेंद्र राणा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगाें की मदद से चालक के शव को खाई से बाहर निकाला और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के 2 बेटे 1 बेटी है, जो अभी स्कूल ही पढ़ते है। गोविंद परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसके ऊपर पत्नी, और 3 बच्चों की ज़िम्मेदारी भी थी। उसकी मृत्यु के बाद परिवार पर आर्थिक संकट भी आन पड़ा है।