उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मौसम विज्ञान केंद्र के बीच एमओयू साइन किया गया
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और मौसम विज्ञान केंद्र के बीच एमओयू साइन किया गया है जिसे सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन विभाग में हस्ताक्षरित किया गया, आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि उत्तराखंड का एक आपदा प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से वेदर मॉनिटरिंग का महत्वपूर्ण योगदान यहां रहता है , वहीं राज्य सरकार के पास तकनीकी इनपुट की कमी होती है जबकि आईएमडी के पास कई बार रिसोर्सेज की कमी होती है जिसके चलते मौसम और आपदा की सटीक जानकारी कई बार उपलब्ध नहीं हो पाती , अब जब दोनो विभागों ने एम.ओ.यू साइन कर लिया है तो दोनो को संयुक्त प्रयास से आपदा प्रबंधन बेहतर तरीके से काम कर सकेगा ।