उत्तराखंड: रोडवेज परिसर में मिली शिक्षक की लाश, मौके पर मचा हड़कंप
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के रामनगर स्थित रोडवेज परिसर में एक शिक्षक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि रोडवेज स्टेशन पर एक शव पड़ा देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रामनगर के निवासी वीरेंद्र कुमार अल्मोड़ा जिले के सल्ट स्थित मरचूला प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार देर रात उनका शव रामनगर स्थित रोडवेज परिसर में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जेब में आधार कार्ड मिला, जिससे शव की शिनाख्त हो पाई। इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। पुलिस द्वारा शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।