उत्तराखंड सरकार 660 नई बसें खरीदेगी
उत्तराखंड के परिवहन विभाग में बसों का क्या कायाकल्प होने जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य में बड़ी संख्या में नई बसें खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने बताया है कि उत्तराखंड में 660 नई बसें खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें से 200 इलेक्ट्रिक बसें, 200 सीएनजी बसें, 200 डीजल की बसें के अलावा 60 ऑर्डिनरी बसे भी सरकार खरीदने जा रही है। इस लिहाज से देखें तो आने वाले दिनों में इंटरस्टेट और राज्य के अंदर बड़ी मात्रा में नई बसों की बड़ी खेप देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक और सीएनजी की बस से मैदानी क्षेत्र में चलाई जाएगी जबकि डीजल वाली बसें पहाड़ी क्षेत्र में चलाने की सरकार की योजनाएं है। चंदन राम दास ने बताया कि बसों का रखरखाव अहम होता है उस दिशा में भी परिवहन विभाग कदम उठाने जा रहा है।