उत्तराखंड से गिरफ्तार हुई पंजाब की लुटेरी मोना, 8 करोड़ कैश लूटकर हुई थी फरार
मनदीप कौर मोना ने कंपनी के कर्मचारी मनजिंदर मनी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
देहरादून: हाल ही में पंजाब के लुधियाना में ATM कैश कंपनी CMS में साढ़े 8 करोड़ की लूट को अंजाम दिया गया था।
इस मामले में मुख्य अभियुक्त मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना और उसका पति जसविंदर बताए गए थे। अब खबर आई है कि मोना और उसके पति को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। जी हां पंजाब पुलिस ने मोना को उसके पति जसविंदर के साथ उत्तराखंड से पकड़ा है। हैरानी की बात ये है कि मोना यहां एक धार्मिक स्थल में छुपी हुई थी। DGP गौरव यादव ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर के दी है। आगे पढ़िए
डीजीपी ने कहा कि 100 घंटे के भीतर मास्टरमाइंड को पकड़ लिया गया। लुधियाना पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस की मदद से ये कार्रवाई की। आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब पुलिस ने मोना को ओपन चैलेंज दिया था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी और लिखा था कि- मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा। मनदीप कौर मोना ने कंपनी के कर्मचारी मनजिंदर मनी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट की इस वारदात में मोना के साथ उसका पति जसविंदर सिंह और भाई भी शामिल थे।