उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, 400 रोडवेज बसों पर मंडराया संकट, दिल्ली पहुंचना मुश्किल
देहरादून: उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्री ध्यान दें।
1 नवंबर से उत्तराखंड परिवहन निगम की करीब 400 बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिल सकेगी। इसकी वजह भी बताते हैं। दरअसल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 1 नवंबर से बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लग जाएगा। इससे उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से संचालित 400 बसें प्रभावित होंगी। इन बसों को दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी। इससे उत्तराखंड परिवहन निगम का नुकसान होगा, साथ ही यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्हें यात्रा के दूसरे विकल्प देखने होंगे। उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए दिल्ली मार्ग सबसे मुनाफे वाला मार्ग है।
त्योहारी सीजन की शुरुआत भी हो गई है, ऐसे में उत्तराखंड परिवहन विभाग ने हर साल की तरह इस बार भी मुनाफा कमाने की सोची थी, लेकिन अब उत्तराखंड की बसों की दिल्ली में एंट्री मुश्किल लग रही है। दिल्ली सरकार ने एक माह पहले ही बीएस-6 बसों की एडवाइजरी जारी कर दी थी। एक नवंबर से बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों को दिल्ली में नहीं घुसने दिया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड से दिल्ली के लिए करीब 400 बसों का संचालन हो रहा और यह सभी यूरो-4 यानी बीएस-4 श्रेणी की हैं। वर्तमान में परिवहन निगम के पास केवल 150 अनुबंधित सीएनजी बसें (बीएस-6 श्रेणी) हैं, सिर्फ यही बसें दिल्ली में एंट्री ले पाएंगी। 1 नवंबर से दिल्ली में सिर्फ बीएस-6 श्रेणी की बसों को एंट्री देने का फैसला लिया गया है, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।