उत्तराखंडदेहरादूनशासन प्रशासनशिक्षा

उत्तराखंड: 1124 सरकारी स्कूलों में शुरू होंगी स्मार्ट क्लासेज, सरकार ने जारी की 68 करोड़ की सौगात

देहरादून: पीएमश्री योजना के तहत उत्तराखंड के 1124 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की जाएंगी। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक ने बताया कि इस योजना का कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा।

अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला के ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड 709 राजकीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं। इसके अलावा 840 विद्यालयों में हाइब्रिड मोड में वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाएं संचालित की जा रही है। पीएमश्री योजना के तहत पहले चरण में उत्तराखंड से 102 इंटरमीडिएट, 11 हाईस्कूल और 28 प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया। योजना के दूसरे चरण में 78 इंटरमीडिएट और 6 प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में चयनित 84 पीएम श्री विद्यालयों के लिए 68 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

सीखने की दक्षता बढ़ाने का शानदार तरीका

निदेशक कुलदीप गैरोला ने कहा कि स्मार्ट कक्षाएं छात्रों की सीखने की दक्षता बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। स्मार्ट क्लासरूम शिक्षकों को छात्रों की व्यक्तिगत शिक्षण शैलियों के अनुरूप पाठ तैयार करने की सुविधा प्रदान करते हैं। जिससे छात्रों के प्रदर्शन में सुधार होता है और व्यक्तिगत शिक्षण को प्रोत्साहन मिलता है। छात्र अपनी गति से अध्ययन कर सकते हैं, और इंटरैक्टिव तथा आकर्षक प्रारूप के कारण, वे अवधारणाओं को अधिक प्रभावी ढंग से समझने और याद रखने में सक्षम होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *