अपराधउत्तराखंडदुर्घटनादेहरादून

उत्तरौं गांव में होने वाले समारोहों में शराब पर बैन, नियम न मानने पर लगेगा जुर्माना

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के युवा नशे की लत में पड़कर जीवन तबाह कर रहे हैं। युवाओं को इससे बचाने के लिए महिलाओं ने शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इसी कड़ी में उत्तरकाशी के उत्तरौं गांव में महिला और युवक मंगल दल ने शानदार पहल की है। गांव में होने वाले किसी भी विवाह व अन्य समारोह में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। महिला मंगल दल की ओर से निर्णय लिया गया है कि जिस शादी समारोह में शराब परोसी जाएगी, उस शादी समारोह का गांव की सभी महिलाएं बहिष्कार करेंगी। वहीं साल्ड गांव में भी महिलाओं ने बैठक कर गांव में शादी में शराब परोसने पर 25 हजार रुपए का अर्थ दंड रखा है।उत्तरौं गांव में ग्राम प्रधान धर्मवीर सिंह पंवार और बीडीसी सदस्य नीलम राणा की अध्यक्षता में महिला और युवक मंगल दल की बैठक हुई। जिसमें ग्रामीणों की सहमति से फैसला लिया गया कि अब गांव में होने वाले किसी भी तरह के समारोह में शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई परिवार इस निर्णय को नहीं मानता तो महिलाएं ऐसे समारोहों का बहिष्कार करेंगी, साथ ही उस परिवार पर 21 हजार का अर्थदंड भी लगाया जाएगा। बता दें कि पिछले एक वर्ष से जनपद में शराबबंदी को लेकर गांव-गांव में मुहिम चल रही है। बीते एक साल में 30 से अधिक गांवों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्रामीणों का नशे को रोकने के लिए यह सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *