उत्तराखंड

उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर परफल एवं जूस किए वितरित

देहरादून में मसूरी विधानसभा अंतर्गत डोभालवाला के अहीरमण्डी में प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आम जनता के साथ खुशियां मनाते हुए फल एवं जूस वितरित किए। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा अपने शासकीय आवास परिसर में वृक्षारोपण भी किया एवं उपस्थित जनसमुदाय को मिष्ठान भी वितरित किए।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि एवं विकास के प्रति सकारात्मक सोच से भारत देश में 60 वर्षों से अवरुद्ध विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। आज भारत देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मोदी जी के चमत्कारिक एवं यशस्वी नेतृत्व का लोहा मान रहा है। कोरोना महामारी के इस संकट के समय में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश में पूरे विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान संचालित कर अपने नागरिकों के अमूल्य जीवन क़ो बचाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।
उत्तराखंड राज्य के युवा एवं तेजतर्रार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मोदी जी के दिशा निर्देशों के अनुसार विकास की अद्भुत गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी नागरिक भगवान बद्री केदार से प्रार्थना करते हैं कि ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री दीर्घायु हो स्वस्थ हो और भारत को विकसित भारत बनाने के सपने को पूर्ण करने हेतु अपना योगदान देते रहें।
इस अवसर पर भाजपा श्रीदेव सुमन मंडल के अध्यक्ष पूनम नौटियाल, शहीद दुर्गा मल मंडल के अध्यक्ष राजीव गुरुग, मोहन बहुगुणा, अजय कुमार, सुधीर प्रेमी, मनोज यादव, अमन, राम सिंह भंडारी, मीना, पुष्पा बिष्ट, कमली भट्ट, डॉ बबीता सहोत्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *