उत्तराखंडदेहरादून

ऊखीमठ के उथींड गांव का बेटा बना इंडियन नेवी में पायलट, बड़ा भाई भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड सैन्य परंपरा वाला प्रदेश है। यहां के होनहार युवा सेना में शामिल होकर प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं।

इसी कड़ी में एक अच्छी खबर रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ से आई है। यहां रहने वाले अविनाश सेमवाल ने सेना में पायलट बन प्रदेश को गौरवान्वित किया है। वह नेवी में पायलट के तौर पर सेवाएं देंगे। अविनाश सेमवाल का परिवार उथींड गांव में रहता है। शुक्रवार को आईएएस इंडियन नेवल सर्विस, चेन्नई में पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। इस मौके पर अविनाश के पिता भगवती प्रसाद सेमवाल, माता मीना देवी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी वहां मौजूद रहे। माता-पिता ने अपने बेटे को बैच पहनाया। इस दौरान उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी।

अविनाश के पिता ने बताया कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे बड़ा गौरव का दिन है। उनके बेटे ने देश सेवा की राह पर आगे बढ़कर परिवार का गौरव बढ़ाया है। अविनाश के बड़े भाई राजेश सेमवाल भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं। बता दें कि अविनाश वर्ष 2016 में एनडीए में चयनित हुए थे। वह हमेशा से सेना का हिस्सा बनना चाहते थे, और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की। उनके पायलट बनने से गांव में खुशी का माहौल है। केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत व पूर्व विधायक आशा नौटियाल समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने अविनाश की उपलब्धि पर खुशी जताई, उन्हें शुभकामनाएं दीं। राज्य समीक्षा टीम की ओर से भी अविनाश सेमवाल और उनके परिवार को शुभकामनाएं, हम Avinash Semwal के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *